घर के निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर की करंट लगने से गई जान
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर।गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के इटईरामपुर के मजरे कटहरी बाग में घर निर्माण कार्य कर रहे युवा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शोले (20) पुत्र बेचू के रूप में हुई है। मृतक के पिता बेचू ने बताया कि शोले रविवार को लाला डीह गांव में सुमित्रा के घर निर्माण कार्य में मदद करने गया था। सुबह लगभग 10 बजे सरिया काटने वाले उपकरण का वायर अचानक कट गया, जिससे शोले को करंट लग गया। गंभीर अवस्था में उन्हें उतरौला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शोले आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थे। सूचना मिलते ही पहुंची इटाईरामपुर गठबंधन टीम भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, रेहान खा, जिला पंचायत प्रत्याशी गौरी शंकर यादव, सलीम चौधरी, मुकीम खान, मेघराज मौर्या , किशुन जयसवाल, गयाप्रसाद ने मौके पर पहुंच कर घर वालों को हर संभव मदद करने के बात कहां थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।