किछौछा शरीफ़ में अमन-चैन की दुआ, अपने सहयोगियों के साथ पहुचकर पेश की चादर प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान
रिपोर्ट- रामरूप यादव
गैडास बुजुर्ग ,बलरामपुर।जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि फखरुद्दीन खान, भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वसीउल्ला उर्फ मंगन चौधरी, किस्मत अली एडवोकेट, बब्बू खान, इकबालुद्दीन खान, अयाज खान, कलीम खान, जलालुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों का जत्था ऐतिहासिक किछौछा शरीफ़ दरगाह पहुँचा। सभी श्रद्धालुओं ने महान सूफी संत हज़रत सैयद मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर पहुंचकर अकीदत के फूल चढ़ाए और चादर पेश की।
दरगाह में हाज़िरी के दौरान सभी ने देश में अमन, भाईचारे और तरक्की के लिए दुआ मांगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि किछौछा शरीफ़ वह पवित्र स्थली है जहाँ हर धर्म और समुदाय के लोग एक साथ मिलकर इंसानियत और मोहब्बत का संदेश देते हैं।
फखरुद्दीन खान ने कहा कि ऐसे पवित्र स्थलों पर जाकर इंसान को सुकून मिलता है और समाज में एकता का संदेश फैलता है। श्रद्धालुओं ने दरगाह पर फातिहा पढ़ी और देश, प्रदेश व जनता की खुशहाली के लिए विशेष दुआ की। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक माहौल बना रहा और सभी ने आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान, भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य इटईरामपुर वलीउल्लाह उर्फ मंगन चौधरी, किस्मत अली एडवोकेट, क्षेत्र पंचायत सदस्य जमीलुद्दीन खान, बब्बू खान, इकबालुद्दीन खान, अयाज खान, कलीम खान, जलालुद्दीन, हाशमी खान, शफीक सिद्दीक़ी आदि सैकड़ो लोगो ने किछौछा शरीफ़ मखदूम अशरफ सिमनानी के दरबार में पहुँच कर चादर पेश कर पूरे देश के लिए अमन चैन के लिए दुआ मांगी।