संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
1 min read
रिपोर्ट – स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या।कुमारगंज थाना क्षेत्र के उमरहर फॉर्म के पास शनिवार सुबह एक करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लाश की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन दिन पुरानी हो सकती है। लाश इतनी खराब हालत में है कि युवक की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है ।शनिवार सुबह कुमारगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुमारगंज-बहादुरगंज रोड के किनारे, कृषि विश्वविद्यालय के फॉर्म के पास चकरोड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने पाया कि लाश कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर थी, जहां एक झटका मशीन लगाई गई है। मृतक के पास एक साइकिल भी थी, जिसका हैंडल तार से टच हो रहा था। इससे पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत करंट लगने से हो सकती है। पुलिस को मृतक के पास एक बोरी भी मिली, जिसमें कुछ लकड़ियां भरी हुई थीं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक संभवतः लकड़ी बीनने के लिए इस क्षेत्र में आया हो सकता है। हालांकि, यह अभी एक पहेली बना हुआ है, और पुलिस सभी संभावित दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है।
लाश की खराब स्थिति के कारण मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मौत का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत करंट लगने से हुई, या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। लाश मिलने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई।