पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में चलाए रहे मिशन शक्ति अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे थाना रेहरा बाजर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 206/2025 धारा 78(2)/352/126(2) बीएनएस में आज दिनांक 26.10.2025 को अभियुक्त शिवम विश्वकर्मा पुत्र दुर्जन विश्वकर्मा निवासी ग्राम अचलपुर रूप बढईपुरवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 25.10.2025 को वादी निवासी ग्राम अचलपुर रूप बढईपुरवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा थाना रेहरा बाजार पर लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्त शिवम विश्वकर्मा पुत्र दुर्जन विश्वकर्मा निवासी ग्राम अचलपुर रूप (बढईपुरवा) थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा वादी की पुत्री को स्कूल आते समय रास्ता रोककर छेड़कानी किया है व विरोध करने पर गाली गुप्ता दिया है, लिखित तहरीर के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 206/2025 धारा 78(2)/352/126(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।