पुलिस टीम ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। सियानंद पुत्र मनीराम निवासी सेखुईया थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 25.10.2025 को थाना कोतवाली नगर पर एक तहरीरी सूचना दी गई कि विपक्षीगण सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी सेखुईया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर आदि कई अन्य को द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर वादी व उसके परिजनों को घर में घुसकर मारा-पीटा गया है जिससे मेरे परिवार के सूर्यभान व अंकित वर्मा आदि को गंभीर चोटे आई तथा मोटरसाइकिल व मेरी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर तत्काल मु0अ0सं0 267/25 धारा 191(2),191(3),333,115(2),352,351(3),117(2),118,324(3) बीएनएस बनाम सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह, उत्सव सिंह पुत्र घमाऊ सिंह,घमाऊ सिंह, महतौ सिंह पुत्र बिरिन्द बहादुर सिंह,सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह,सुनील सिंह पुत्र गण सीताराम सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र कप्तान सिंह,अभय प्रताप सिंह, शिवम सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह,हवलदार सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह,सनी सिंह पुत्र अमर सिंह,अमर सिंह पुत्र गल्लर सिंह,बड़कने सिंह पुत्र योगेन्द सिंह, गणेश सिंह,दिनेश सिंह पुत्रगण अयोध्या प्रसाद सिंह अन्य अज्ञात करीब 50 लोग निवासी गण अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत घर में घुसकर मारपीट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0267/25 धारा 191(2),191(3),333,115(2), 352,351(3),117(2),118,324(3) बीएनएस से संबंधित नामित 02 अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह पुत्र सीताराम सिंह,सुनील सिंह पुत्र सीताराम सिंह निवासीगण ग्राम सेखुइया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को बलरामपुर रेलवे स्टेशन मोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
ध्यातब्य है कि मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त हवलदार सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह निवासी ग्राम सेखुइया थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य के आधार पर दिनांक 27.10.025 को ही गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा चुका है। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बात सामने आई कि वादी व प्रतिवादी दोनो एक ही गांव के निवासी है, जमीन में पुआल रखने की बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य हो रही बात चीत के दौरान हुए वाद-विवाद में विपक्षीगण द्वारा घर में घुसकर वादी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई है।