पुलिस टीम ने ग्राम सेखुइया में घर में घुसकर मारपीट करने वाला एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत घर में घुसकर मारपीट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक-30.10.2025 थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर मु0अ0सं0 267/2025 धारा-191(2),191(3),333,115(2),352,351(3),117(2),118,324(3),109(1)बीएनएस से सम्बन्धित नामित अभियुक्त अजय सिंह उर्फ घमाऊ पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी गण सेखुइया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को बी.एस.ए. आफिस वाले मोड से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।वादी सियानंद पुत्र मनीराम निवासी सेखुईया थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 25.10.2025 को थाना कोतवाली नगर पर एक तहरीरी सूचना दी गई कि विपक्षीगण सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी सेखुईया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर आदि कई अन्य को द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर वादी व उसके परिजनों को घर में घुसकर मारा-पीटा गया है जिससे मेरे परिवार के सूर्यभान व अंकित वर्मा आदि को गंभीर चोटे आई तथा मोटरसाइकिल व मेरी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर तत्काल मु0अ0सं0 267/25 धारा 191(2),191(3),333,115(2),352,351(3),117(2),118,324(3) बीएनएस बनाम अन्य 16 आदि के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।ध्यातब्य है कि मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य के आधार पर दिनांक 27.10.025 को अभियुक्त हवलदार सिंह तथा दिनांक 28.10.2025 को अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह सुनील सिंह पुत्र सीताराम सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा चुका है।