पुलिस टीम ने पोक्सो एक्ट के वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read 
                रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष थाना गैंडास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.10.2025 को थाना गैंडास बुजुर्ग में उप निरीक्षक किसलय मिश्र मय टीम के द्वारा थाना गैंडास बुजुर्ग पर पंजीकृत मु0अ0सं0 102/25 धारा 87,65,137(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संतोष यादव पुत्र भदई निवासी असनहा नया नगर थाना रेहरा बाजार बलरामपुर को ग्राम विलास पुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
 
                                 
                                 
                                