डीएम ने किया तहसील तुलसीपुर का मुआयना , पटलों का निरीक्षण कर कार्यों का लिया जायजा
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यतन किए जाने , निर्धारित समयावधि के भीतर जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र जारी किए जाने का दिया निर्देश
एसडीएम , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण कर डीएम ने राजस्व वादों के निस्तारण की लिया जानकारी , लंबित राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा तहसील तुलसीपुर का मुआयना किया एवं विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने एसडीएम , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया एव राजस्व वादों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की , उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित सभी राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ इस तरह किया जाए।इस दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति , हैसियत , प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र आदि निर्गत किए जाने की जानकारी प्राप्त की गई ।निर्वाचन पटल के निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर तहसील के सभी बीएलओ के साथ बैठक किए जाने के निर्देश एसडीएम को दिया। उन्होंने कहा कि न्यूमेरेशन फॉर्म सभी बीएलओ को समय से प्रदान कर दिया जाए तथा बीएलओ द्वारा न्यूमरेशन फॉर्म डोर टू डोर वितरित किए जाने की प्रतिदिन समीक्षा करें।इसके उपरांत उन्होंने खतौनी कक्ष, ई डिस्टिक कक्ष , अधिष्ठान पटल आदि पटल का निरीक्षण किया , उन्होंने सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक अद्यतन किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने तहसील के बड़े बकायेदारी की सूची को अपडेट करते हुए आरसी जारी किए जाने के निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एसडीएम तुलसीपुर , तहसीलदार तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।