पुलिस टीम ने गैर-जमानती वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 02.11.2025 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम उप निरीक्षक हीरालाल मय हमराह टीम द्वारा न्यायालय सी0जे0एम0 बलरामपुर द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के क्रम में वारण्टी सहतू पुत्र चिथरू निवासी मिलौली बाघाजोत, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।