डीएम ने किया राजकीय कृषि बीज भंडार एवं इफको के एग्री जंक्शन वन स्टॉप का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कृषकों से किया संवाद, बीज एवं उर्वरक वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
सभी कृषकों को निर्धारित दर एवं सुगमता से बीज एवं उर्वरक हो उपलब्ध — डीएम
बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा विकास खंड श्रीदत्तगंज में राजकीय कृषि बीज भंडार तथा इफको के एग्री जंक्शन वन स्टॉप का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीज भंडारण की स्थिति, उपलब्ध स्टॉक, बीज वितरण रजिस्टर एवं कृषकों को की जा रही बिक्री की प्रक्रिया का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने भंडार पर उपस्थित कृषकों से संवाद कर यह जाना कि उन्हें समय पर उचित दर पर बीज उपलब्ध हो रहा है या नहीं। कृषकों ने बताया कि उन्हें बीज प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आ रही है।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक कृषक को समय से, सुगमता एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए तथा वितरण रजिस्टर नियमित रूप से अद्यतन रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भंडार पर बीज की दर सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इफको के एग्री जंक्शन वन स्टॉप के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर के दैनिक रखरखाव, निर्धारित दर पर उर्वरक की बिक्री, तथा स्टॉक एवं दर सूची बोर्ड के अद्यतन प्रदर्शन के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषकों को नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में जागरूक करते हुए नैनो यूरिया के विक्रय को बढ़ाए।उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर अनियमितता, ओवररेटिंग या कालाबाज़ारी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।