उतरौला में बिना लाइसेंस चल रही लैब, मरीजों की जान पर खतरा
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से फल-फूल रहे फर्जी जांच केंद्र
उतरौला बलरामपुर। उतरौला में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बिना पंजीकरण और बिना मान्यता के कई पैथोलॉजी लैब एवं डायग्नोस्टिक सेंटर खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर न तो कोई योग्य डॉक्टर है और न ही प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन।जानकारी के अनुसार, Dr. HTM Hospital (डॉ. हीना कौशर), स्थित 99 मार्केट, धुसवा टैक्सी स्टैंड, मनकापुर रोड पर बिना किसी वैध लाइसेंस के लैब चलाई जा रही है। यहां अनुभवहीन लोग खून व अन्य जांच कर रहे हैं, जो क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन) एक्ट 2010 का खुला उल्लंघन है। इससे मरीजों के जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।इसी तरह, अल्ट्रा डायग्नोस्टिक सेंटर, उतरौला नाम से संचालित एक अन्य संस्थान भी बिना मान्यता व लाइसेंस के वर्षों से जांच कार्य कर रहा है। वहां भी बिना किसी योग्य डॉक्टर या तकनीशियन के एक्स-रे, ब्लड और यूरिन जांचें की जा रही हैं।स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की शिकायत पत्रकारों से करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर विभाग ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।