देवीपाटन धाम में सीएम योगी से मिले समाजसेवी राधेश्याम वर्मा, सामाजिक सरोकारों पर हुई विस्तृत चर्चा
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला,बलरामपुर।देवीपाटन धाम में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को समाजसेवी राधेश्याम वर्मा की मुलाकात चर्चा में रही। राधेश्याम वर्मा ने मुख्यमंत्री को जिले की सामाजिक-राजनैतिक गतिविधियों, जनसमस्याओं और स्थानीय जरूरतों से अवगत कराया। इस दौरान दोनों के बीच विकास कार्यों और समाज के अंतिम पायदान तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाने पर सार्थक संवाद हुआ। सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम लगभग 5:35 बजे देवीपाटन धाम पहुंचे। मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी बीच समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने उनसे भेंट की और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। राधेश्याम वर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों, युवाओं, सड़क-स्वास्थ्य सुविधाओं तथा स्थानीय संत-समाज की आवश्यकताओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।राधेश्याम वर्मा और सीएम योगी की यह मुलाकात पहले भी कई बार हो चुकी है, लेकिन इस बार देवीपाटन धाम की पावन भूमि पर हुई बातचीत को अधिक महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। राधेश्याम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन-पूजन के बाद प्रस्थान करेंगे। उधर, राधेश्याम वर्मा की मुलाकात को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।