धर्म, संस्कृति और सेवा से ही बनता है राष्ट्र महान – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ की 25वीं पुण्यतिथि पर संत सम्मेलन व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का हुआ आयोजन
तुलसीपुर (बलरामपुर)। आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर में रविवार को ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ महाराज की 25 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर भव्य संत सम्मेलन और श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और संतों तथा श्रद्धालुओं को संबोधित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ का जीवन अध्यात्म, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक था। उन्होंने समाज में धर्म, शिक्षा और संस्कारों के प्रचार में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म हमें मानवता सिखाता है, संस्कृति हमें जोड़े रखती है और सेवा हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा देती है।उन्होंने आगे कहा कि संत समाज ने हमेशा देश को एकता और जागृति का संदेश दिया है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने जीवन में संतों के आदर्शों को आत्मसात करें। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा महायज्ञ में भाग लेते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और लोककल्याण की भावना को मजबूत करते हैं।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में भक्ति, आध्यात्म और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला।