Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अधिवक्ताओं के स्वाभिमान से कोई भी समझौता नहीं -सचिव प्रशांत सिंह “अटल”

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला। (बलरामपुर) अधिवक्ताओं के स्वाभिमान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।अधिवक्ता समाज ने हमेशा ही अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है।अधिवक्ताओं के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यह बात बुधवार को बार संघ भवन उतरौला में सदस्यों को संबोधित करते हुए सचिव बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य व सचिव प्रशांत सिंह अटल ने कही।प्रशांत सिंह अटल ने बताया कि मृतक अधिवक्ता परिवार के सदस्यों को 218करोड़ रुपए दिए गए है,अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाएगा,प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाएगा।अधिवक्ताओं के विरुद्ध अन्यायपूर्ण कार्य को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।प्रशासनिक अधिकारियों के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।मृतक अधिवक्ताओं के परिजनो की मिलने वाली सहायता राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख की जाएगी।आल इंडिया बार परीक्षा शुल्क बंद कर निःशुल्क कराया जाएगा। प्रशांत सिंह अटल का अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ उतरौला अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव,शमशाद चौधरी,विजय प्रकाश,शम्भू गुप्त,अनीसुल हसन,सुधीर श्रीवास्तव,मारुति नंदन,शत्रुघ्न लाल मिश्र,अमरेश वर्मा,व पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद यादव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.