Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गोंडा में डीएम आवास के सामने शिक्षकों का प्रदर्शन

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

वेतन न मिलने से नाराज होकर बीएसए ऑफिस से डीएम आवास तक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, भ्रष्ट बाबू के ट्रांसफर को लेकर भी शिक्षकों ने की मांग।

गोंडा ।जिले में स्थाई वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग ना होने के कारण जिले के हजारों शिक्षकों रसोइयों और शिक्षामित्र को अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के कारण नाराज होकर के आज शिक्षकों द्वारा गोंडा डीएम आवास के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी आवास का घेराव करके नारेबाजी की गई है। साथ ही साथ गोंडा के वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक में तैनात भ्रष्ट बाबूओं के ट्रांसफर को लेकर के भी शिक्षकों ने मांग की है है।शिक्षक संघर्ष समिति की बैनर तले सभी अध्यापक एकत्रित होकर के गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के तैनाती न होने के कारण शिक्षकों ने वहां पर भी विरोध प्रदर्शन किया है। अपने हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी शिक्षक मोटरसाइकिल से गोंडा लखनऊ रोड पर स्थित जिला अधिकारी आवास पहुंचे। जहां जिला अधिकारी आवास पर अपने हाथों में तख्ती लेकर के गेटों पर जमकर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया है। जिलाधिकारी आवास का घेराव करते हुए शिक्षकों ने मांग की है। कि उन्हें अक्टूबर माह का वेतन दिलाया जाए गोंडा में स्थाई वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक की तैनाती की जाए। साथ ही साथ दीपावली का जो बोनस शिक्षकों शिक्षामित्र और रसोइयों को नहीं मिला है वह बोनस भी दिलवाया जाए।शिक्षकों की इस प्रदर्शन के दौरान सबसे बड़ी मांग है कि गोंडा के वितरण लेखा विभाग और गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबे समय से भ्रष्ट बाबू तैनात है। उन्हीं की लापरवाही के कारण शिक्षकों, शिक्षामित्र और रसोइयों को समय से वेतन नहीं मिलता है। इन लोगों द्वारा भ्रष्टाचार भी जमकर किया जाता है और इसकी जांच भी यूपी एसटीएफ की द्वारा की जा रही है। इनका दूसरे जगह पर ट्रांसफर किया जाए यहां पर नए कर्मचारियों की तैनाती की जाए जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो और शिक्षकों को समय से वेतन मिलअनूप कुमार सिंह जिला अध्यक्ष के अगुवाई सतीश पांडेय ने कहा कि गोंडा का शिक्षा विभाग पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। हम लोगों को अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिला है कोई भी यहां पर लेखा विभाग का चार्ज लेने को तैयार नहीं है। सहसंयोजक गौरव पांडे ने कहा कि यहां पर भ्रष्ट बाबू तैनात है जिनका ट्रांसफर किया जाना आवश्यक है इन्हीं की लापरवाही की वजह से हम लोगों को वेतन नहीं मिला है। अटेवा शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि जब तक शिक्षकों का वेतन नहीं मिल जाता है जब तक हम लोग शिक्षण कार्य के बाद इसी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। गोंडा जिला बीटीसी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि यहां के भ्रष्टाचार को लेकर जांच एजेंसी अभी जांच कर रही है। ऐसे में उन बाबूओं को पटल पर कैसे तैनात किया गया है। यह भी जांच का विषय है उन लोगों का ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से यहां से किया जाए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.