Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस, एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री को बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।दिनांक 13/11/2025 को सुधान्शु बौड़ाई सहायक कमान्डेन्ट SSB 9th BN मय हमराह विक्रम सिंह सहायक उप निरीक्षक, हंशनाथ प्रजापति मु० आरक्षी, आर विष्णु आरक्षी, कविता कुमारी महिला आरक्षी, चन्द्रप्रभा महिला आरक्षी, रेणुका एस0डी0आर0 म0आरक्षी तथा वृजेश सिंह परमार रेंजर बरहवा, दूधनाथ वन दरोगा, गौरव मिश्रा वन दरोगा के संयुक्त टीम को जरिए मुखविर खास सूचना मिली कि अजमेर S/O रमजान निवासी ग्राम गुगौली कला के घर में भरूई बन्दूक तथा उसमें प्रयोग होने वाली बारूद छुपा कर रखी है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हर्रैय्या अनिल सिंह को उक्त घटना से अवगत कराते हुए फोर्स की मांग किया गया जिसके क्रम में थाना हर्रैय्या से वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय HC सन्तोष गौड़, SSB व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना हरैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुगौली कला में अजमेर पुत्र रमजान के घर की नियमानुसार तलाशी ली गई, तो उसके घर से अवैध विस्फोटक पदार्थ (68 नग गोला, 495ग्रा0 सफेद पाउडर, 200ग्रा0 पीला पाउडर,166ग्रा0 लाल पत्थर, 205ग्रा0 काला पाउडर) बरामद हुआ, जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/25 धारा 3/5 विस्फोटक अधिनियम बनाम अजमेर पुत्र रमजान निवासी ग्राम गुगौली कला थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा बारूद/ विस्फोटक पदार्थों के अवैध भण्डारण केन्द्रों की आकस्मिक चेकिंग व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना हरैया बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर की पुलिस, एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गुगौली कला में अभियुक्त अजमेर S/O रमजान के घर से 68 नग गोला, 495 ग्राम सफेद पाउडर, 200 ग्राम पीला पाउडर, 166 ग्राम लाल पत्थर, 205 ग्राम काला पाउडर बरामद होने पर अभियुक्त अजमेर S/O रमजान को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पहले पटाखा बेचने का व्यापार करता था, जिसका उसके पास लाइसेंस भी था किन्तु बाद में उसने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया। बरामद हुयी सामग्री उसके द्वारा तुलसीपुर में ईटवा चौराहे पर पटाखा बेचने व भण्डारण का लाइसेंस रखने वाले धर्मेन्द्र से लिया था।अभियुक्त अजमेर द्वारा वर्ष 2023 मे अपने घर के शौचालय के बगल मे विस्फोट पदार्थ छुपाकर रखा था, जिससे विस्फोट हो गया था । उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 124/2023 धारा 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त अजमेर को दिनांक 11.07.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया था।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.