Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सरदार भल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विशाल एकता यात्रा निकालकर जनसभा को किया संबोधित

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

उतरौला (बलरामपुर) भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उतरौला विधानसभा के रेहरा बाजार क्षेत्र में भव्य एकता यात्रा एवं “रन फॉर यूनिटी जनसभा” का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का भारत माता के जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद ने कहा कि सरदार पटेल ने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से देश को एकजुट किया। उन्होंने कहा, “लौह पुरुष पटेल ने सैकड़ों रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में एकता, सद्भाव और विकास की भावना को मजबूत करना होगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के प्रयासों की सराहना की।विशिष्ट अतिथि विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा, सरदार पटेल भारतीय एकता और राष्ट्रीय चरित्र के प्रतीक थे। देश की अखंडता के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। एकता यात्रा युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देने का माध्यम है। उकहा कि विकास तभी संभव है जब समाज आपसी सौहार्द और एकजुटता के साथ आगे बढ़े।
जिला अध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि पटेल की जयंती केवल समारोह नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के संकल्प का दिन है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सादा जीवन, दृढ़ नेतृत्व और संगठन क्षमता हम सबके लिए प्रेरणा है। हमें समाज में भाईचारा बढ़ाने और देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम में यात्रा संयोजक रामकरन मिश्रा, संतोष सिंह उर्फ पिंकू सिंह,पूज्य महंत वीरेंद्र दास, ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, महिपाल चौधरी, विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,महेंद्र पांडेय, संदीप कुमार वर्मा, हरिवंश सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार गुप्त, अंकुर गुप्त, विकास गुप्त, फणींद्र गुप्त, राधेश्याम गुप्ता, धर्म प्रकाश चौहान, बम्मा वर्मा, राम चंदर वर्मा, तोता राम वर्मा, सुनील कुमार वर्मा,झिनमुन यादव, भारत नरेश सिंह,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.