Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित एसआरआई कार्यशाला संपन्न, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर) एचआरए इंटर कॉलेज में रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहा।कार्यशाला में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने एसआईआर अभियान को लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. कासिम अनवर हाशमी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है, और मतदाता सूची का सही व अद्यतन होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान के माध्यम से पात्र नागरिकों का नाम सूची में दर्ज कराना समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे वार्ड एवं बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।अंसार अहमद खान ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना केवल सरकारी प्रक्रिया नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं को अभियान का हिस्सा बनने और अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची लोकतंत्र के सशक्त संचालन के लिए जरूरी है।एजाज मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों पर अग्रणी रही है और एसआईआर अभियान इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन बूथ स्तर तक इस प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।शमशाद ख़ां ने कहा कि एसआईआर केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता को उनके अधिकारों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सतर्क रहकर प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जोड़ने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बूथ स्तर पर टीम को सक्रिय रखने पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम में अतीक खां, आबिद खां, निहाल खां, गोपी यादव, विनोद यादव, रामसुरेमन मौर्य, राजू खान, भुर्रे खां सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एसआईआर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए पूरे क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता चलाने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.