Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डीएम ने किया गौ आश्रय स्थल जयनगरा एवं सहकारी समिति कौवापुर का निरीक्षण

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

गौ आश्रय स्थल पर डीएम ने पर्याप्त हरा चारा, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं नियमित उपचार व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने आज विकास खंड तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत गौ आश्रय स्थल जयनगरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।डीएम ने निर्देश दिए कि गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, स्वच्छ पेयजल, नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने ठंड से बचाव हेतु गौ आश्रय स्थल पर तिरपाल, छायादार शेड एवं हवा रोकने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने सहकारी समिति कौवापुर का भी निरीक्षण किया।उन्होंने समिति में सभी कार्यों को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एआर कोऑपरेटिव , खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.