पुलिस टीम द्वारा किया गया पैदल गस्त
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।दिनांक 20.11.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत व क्षेत्राधिकारी ललिया डी0के0 श्रीवास्तव द्वारा थाना क्षेत्र हर्रैय्या के विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ पैदल गस्त किया, इस दौरान बाजार, प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।पैदल गश्त के दौरान स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का अहसास दिलाया व उन्हें निष्पक्ष, तत्पर व जनहितकारी पुलिस सेवा का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने एवं आमजन से मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया, इस दौरान बाजार, प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।