Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एम जे एक्टिविटी स्कूल में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला एवं फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला/बलरामपुर।उतरौला के एम जे एक्टिविटी स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह में शुक्रवार को क्रिकेट का फाइनल मुकाबला और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल मैच हुमिनिटी और लिबर्टी के बीच व तीसरे स्थान के लिए सिन्सयरटी और इक्वलिटी के बीच खेला गया। तीसरे स्थान के लिए मैच सिन्सयरटी और इक्वलिटी हाउस के बीच खेला गया जिसमे सिन्सयरटी हाउस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 8 ओवर में सिन्सयरटी की टीम ने 4 विकेट खोकर 44 रन बनाये। जवाब में उतरी इक्वलिटी टीम ने 45 रन के लक्ष्य को मात्र 5 ओवर में रेहान की शानदार बल्लेबाजी के दम पूरा करके मैच 9 विकेट से जीत लिया। इसके बाद फाइनल मुकाबला हुमिनिटी और लिबरटी के बीच खेला गया जिसमे लिबर्टी ने टॉस जीटकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन ह्युमनिटी के बॉलर के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम नहीं हुए और निर्धारित 10 ओवर में मात्र 32 रन ही बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ह्युमिनिटी की टीम हुसैन रिज़वी और जियाउद्दीन के शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप और अम्बुजधर के ताबड़तोड़ बालेबाजी के चलते महज 2 ओवर शेष रहते 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।अम्बुज धर मैन ऑफ द मैच व जियाउद्दीन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। डायरेक्टर किशवर हुसैन, प्रबंधक समीर रिज़वी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया।फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में इक्वलिटी हॉउस की महक रिज़वी प्रथम स्थान , हुमनिटी हॉउस की तान्या सिंह दूसरे व सिन्सयरटी हॉउस की वर्तिका मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को प्रबंधक समीर रिज़वी व प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवेदी ने मेडल से सम्मानित कर अपनी प्रतिभा को और निखार प्रदान करने की सलाह दी और उत्साहवर्धन किया । सिज्जू रिज़वी ,प्रिन्स कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार , सूरज कुंवर, पाकीजा फातिमा शिखा , अर्पिता , मिस्बा , सौम्य मदान, आमिर रिज़वी व मेराज अहमद आदि का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.