Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद में SIR अभियान जोर पर, 98.83% मतदाताओं तक पहुँचे गणना प्रपत्र

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026: डीएम की अपील—SIR फॉर्म को गंभीरता से लें

मतदाता सुविधा हेतु तहसीलवार हेल्प डेस्क एवं ‘बुक ए कॉल विथ बीएलओ’ सुविधा सक्रिय

बलरामपुर।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में एसआईआर अभियान तेज गति से संचालित है। जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि जनपद के सभी 1724 मतदेय स्थलों पर तैनात 1724 बीएलओ और 172 सुपरवाइजर्स घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं तथा संकलन एवं डिजिटाइजेशन का कार्य सतत जारी है।प्रत्येक बीएलओ को गणना प्रपत्र किट, मानकीकृत पहचान पत्र एवं फील्ड रिपोर्टिंग की समस्त सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। सोशल मीडिया, जनसंपर्क, माइक अनाउंसमेंट, डिजिटल माध्यमों और जागरूकता पोस्टरों के जरिए जनजागरूकता अभियान को भी व्यापक रूप से गति दी गई है।
सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपना एसआईआर फॉर्म समय से भरकर बीएलओ को सौंपें।चारों विधानसभा क्षेत्रों—294 बलरामपुर, 291 तुलसीपुर, 292 गैसड़ी व 293 उतरौला—में कुल 15,83,027 पंजीकृत मतदाताओं में से 15,80,408 मतदाताओं (98.83%) तक गणना प्रपत्र पहुँचाए जा चुके हैं।
अब तक 3,49,764 फॉर्म का डिजिटाइजेशन माय बीएलओ एप के माध्यम से किया जा चुका है।डीएम ने बताया कि फॉर्म संकलन व डिजिटाइजेशन की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। सभी ईआरओ/एसडीएम तथा एईआरओ को निर्देशित किया गया है कि संग्रह की गति बढ़ाएँ तथा संकलित सभी प्रपत्रों का समयबद्ध डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। इसके लिए डेटा फीडिंग और पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।मतदाता सुविधा हेतु तहसीलवार हेल्प डेस्क एवं ‘बुक ए कॉल विथ बीएलओ’ सुविधा सक्रिय।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई बुक ए कॉल विथ बीएलओ सुविधा के माध्यम से मतदाता सीधे फोन पर बीएलओ से बात कर सकते हैं तथा फॉर्म से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान या सहायता प्राप्त कर सकते हैं।जनपद स्तर पर कांटेक्ट सेंटर एवं सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।यदि किसी कारणवश बीएलओ फॉर्म उपलब्ध नहीं करा रहा है, फॉर्म लेने से मना कर रहा है या रिसीविंग नहीं दे रहा है, तो मतदाता अपनी शिकायत complaints@eci.gov.in पर भेज सकते हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को किया जा रहा सम्मानित।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से तैयार सूची अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ निर्वाचन व्यवस्था की ओर महत्वपूर्ण कदम है।जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे एसआईआर प्रक्रिया को प्राथमिकता दें।हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि उसके गांव, मोहल्ले, रिश्तेदारी व मित्र मंडली में कोई भी मतदाता ऐसा न रहे जिसका एसआईआर फॉर्म जमा न हुआ हो।यह अभियान साझेदारी—जागरूकता और सहयोग से ही सफल होगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.