जिलाधिकारी ने किया फीडिंग सेंटर का औचक निरीक्षण
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर विपिन कुमार जैन ने सादुल्लानगर फीडिंग सेंटर व गूमाफातमाजोत पंचायत भवन में फीडिंग सेंटर का निरीक्षण किया जिससे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति मिल सके इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिशा निर्देश हुए बताया की फॉर्म भरने में प्रत्येक मतदाता की पूरी तरह से सहायता की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।जिलाधिकारी ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर स्वयं फॉर्म भरने की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा बीएलओ से अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। सभी दावे-आपत्तियों का समय पर निस्तारण किया जाए और किसी मतदाता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जिलाधिकारी ने गूमाफात्माजोत पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए पंचायतभवन की साफ सफाई सुन्दरीकरण व्यवस्थित सुविधाओं से लैस भवन की प्रशंसा की ग्राम सभा मे फार्म भरने की प्रक्रिया पिछले दिनों से चल रही है जिसको देखते ग्राम प्रधान गूमाफात्माजोत रमेश गुप्ता लेखपाल सुनील कुमार तथा देवी बख्श सिंह शिविरों में पहुंचकर लोगों को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सही विवरण फार्म मे दर्ज कराने की सलाह भी दिए जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रधान रमेश गुप्ता गूमाफातमाजोत,बीडीओ रेहरा बाज़ार,एडीओ पंचायत इरफानुल्लाह खान,तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप यादव,नदीम शिबली,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सादुल्लानगर विष्णु प्रताप गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।