Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

हजारों रोगियों का परीक्षण कर दी गई दवाएं,125 आयुष्मान कार्ड धारक को वितरण किया गया कार्ड

नया नगर , बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज नया नगर में डायरेक्टर डॉ रजत वर्मा की अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में हजारों की संख्या में क्षेत्र के दूर दराज से आए हुए मरीजों का परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई एवं 125 आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरण किया गया। इस मौके पर अनुभवी चिकित्सकों डॉ० डी० के० गुप्ता एम एस आर्थो (वरिष्ठ आर्थो सर्जन) बस्ती, डॉ० निधि गुप्ता जनरल सर्जन, स्त्री एंड प्रसूति रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा निःशुल्क जांच ,दवा का वितरण किया गया।शिविर के दौरान भोजन एवं जलपान की संपूर्ण व्यवस्था डॉ रजत वर्मा द्वारा की गई। डॉ रजत वर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र के गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को लाभ मिलता है क्योंकि ये लोग दूर दराज जाकर दवा कराने में असमर्थ होते है इसी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्वास्थ्य शिविर की आवश्यकता थी इसी को लेकर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिससे कमजोर लोग इसका लाभ ले सकें और उन्हें दूर दराज दवा लेने न जाना पड़े।जब इस सम्बन्ध में मरीजों से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि डा रजत वर्मा प्रबंधक हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार द्वारा जो ये चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है यह इनका सराहनीय पहल है। उनके द्वारा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम छात्र – छात्राओं के लिए किया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रभान वर्मा,सहायक अध्यापक, अध्यापिकाएं, कर्मचारी गण एवं क्षेत्र के काफी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.