शराब पीकर गाड़ी मत चलाना,सुरक्षित अपने घर को जाना
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
दुर्घटनाओं से बच पाएंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे।
जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 के दृष्टिगत बिना नम्बर प्लेट,ढकी हुई नम्बर प्लेट, ओवर लोड भारी वाहनों (ट्रक,डम्पर) की सघन चेकिंग गई
बलरामपुर।आज दिनांक 25.11.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में द्वारा “यातायात माह-नवम्बर 2025” के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने हेतु बिना नम्बर प्लेट,ढकी हुई नम्बर प्लेट व ओवर लोड संचालित वाहनों ट्रक,डंपर के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान में विशेषकर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ,नाबालिक द्वारा वाहन चलाना,गलत दिशा में वाहन चलाना,बिना ड्राइविंग लाइसेंस, मोडिफाइड साइलेंसर,बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना, बिना नम्बर प्लेट,ढकी हुई नम्बर प्लेट व ओवर लोड आदि बिंदुओं पर चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना।कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाना। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनना।वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करना तथा कोई SMS नही भेजना व देखना।हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों से पालन करने हेतु बताना।सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहना।इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करवाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।