डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
वीएचएसएनडी सत्र पंचायत भवन पर होगी आयोजित , सभी सत्र पर तैनात होगे नोडल अधिकारी – डीएम
डीएम ने एनआरसी पर बच्चों के रेफर की संख्या बढ़ाए जाने एवं शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव के दिए निर्देश
सीआरएम टीम की विजिट के दौरान बेहतर करने वाले एमओआईसी , सीएचओ को डीएम ने किया सम्मानित
बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वीएचएसएनडी सत्र अब पंचायत भवनों पर आयोजित किए जाएं तथा प्रत्येक सत्र की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए क्या। उन्होंने एनआरसी पर बच्चों के रेफरल की संख्या बढ़ाए जाने, जनपद में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु के कारणों का विस्तार से ऑडिट कर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की और समस्त ब्लॉकों में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए।इस दौरान सीआरएम टीम की विजिट के दौरान बेहतर करने वाले एमओआईसी, मेडिकल ऑफिसर एवं सीएचओ को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त एसीएमओ , एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।