Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी के सेवा को किया समाप्त

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा तहसील तुलसीपुर के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध की गई विभागीय जांच में आरोप सिद्ध पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।जांच रिपोर्ट के अनुसार राकेश कुमार मिश्रा द्वारा लगातार अनियमितताएँ, कार्य में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, कार्यालय से बिना अनुमति अनुपस्थित रहना एवं सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन किए गए थे। जांच के दौरान आरोपित कर्मचारी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके परिणामस्वरूप आरोप पूर्णत: सिद्ध हो गए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में जवाबदेह, पारदर्शी एवं अनुशासित प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे कार्मिक, जो शासकीय दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से नहीं करते अथवा नियमों की अवहेलना करते हैं, उनके विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.