अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोगों की मदद से निकाली गई बाहर
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
गोन्डा। जनपद के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के हलधरमऊ से चौरी मार्ग पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्थानीय चर्चा के मुताबिक सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल मदद में जुट गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को खाई से बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सवार किसी गंभीर चोट से बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।