Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन लोग, एक की मौत, दो घायल

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

श्रीदत्तगंज(बलरामपुर)। कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम बनगवां नई बस्ती गांव निवासी 61 वर्षीय छिटाई प्रसाद पुत्र रामलखन की मंगलवार को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। वे नल बोरिंग का कार्य करते थे।मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे छिटाई प्रसाद दो मजदूरों जिनमें थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम मुजहना निवासी सैयदुर्रहमान और निब्बर के साथ श्रीदत्तगंज क्षेत्र के पटियाला ग्रिट मजरा सरहसवा में मोहम्मद रफीक के खेत पर नल लगाने गए थे। जिस स्थान पर बोरिंग का काम चल रहा था, उसी के ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी।बोरिंग के दौरान करीब 20 फीट लंबी लोहे की पाइप को डालते समय वह अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। पाइप के स्पर्श करते ही छिटाई प्रसाद व दोनों मजदूर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत तीनों को उतरौला के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान छिटाई प्रसाद ने दम तोड़ दिया। दोनों मजदूरों का इलाज चलने के बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।
मृतक छिटाई प्रसाद के दो बेटे मनीष और रजनीश हैं। मनीष का तिलक समारोह हाल ही में सम्पन्न हुआ था और अप्रैल में उसकी शादी तय थी। मृतक की छह बेटियां थीं, जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है।घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए मौके पर सुरक्षा उपायों की मांग की है।
थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज अविरल शुक्ला ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.