12 वर्षीय अज्ञात बालिका को सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द किया गया
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
महराजगंज, बलरामपुर।आज दिनांक को थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र अंतर्गत पीआरवी 5455 पर इवेंट प्राप्त हुआ। सूचना के आधार पर पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ एक लगभग 12 वर्षीय अज्ञात बच्ची मिली, जो अपने घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थी।उक्त सूचना थाना प्रभारी महाराजगंज तराई को अवगत कराकर उनके निर्देशन में पीआरवी स्टाफ कांस्टेबल पंकज कुमार वर्मा, एचजी मनोज शुक्ला द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर संवेदनशीलता व मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को धैर्यधारण कराकर पूछताछ की गई। आसपास के स्थानीय लोगों से भी जानकारी एकत्रित की गई, जिसके आधार पर बच्ची के घर का पता लगाया गया। पीआरवी स्टाफ द्वारा आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण कर बच्ची को सम्मानित स्थानीय व्यक्तियों ,संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में सुरक्षित रूप से उसके घर पहुँचाया गया तथा बच्ची की मां के सुपुर्द किया गया। बच्ची को पाकर माँ तथा परिजनों द्वारा बलरामपुर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।बलरामपुर पुलिस जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। जनपदवासियों से अनुरोध है कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता हेतु डायल- 112 पर सूचना अवश्य दें।