Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सड़क हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर ।फुलवरिया बायपास पर हुए सड़क हादसे की सूचना प्राप्त होते ही जिला मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।राहत एवं बचाव कार्य के उपरांत फुलवरिया बायपास पर डीएम ने एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य अभियंता तथा अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के साथ घटना स्थल पर दुर्घटना के कारणों की गहन समीक्षा की। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाए।सड़क की डिजाइन, साइनबोर्ड, स्पीड लिमिट और सड़कीय सुरक्षा मानकों की तकनीकी जांच की जाए। जहां सुधार की आवश्यकता हो, तत्काल सुधारात्मक उपाय किए जाएं। विद्युत विभाग द्वारा सड़क किनारे पोल, तार एवं प्रकाश व्यवस्था की जांच कर मजबूती सुनिश्चित की जाए।पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क पर मोड़, गड्ढे, ढाल एवं ब्लाइंड स्पॉट की सूची तैयार कर सुधार कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.