Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

तीसरे दिन भी जारी रहा ग्राम पंचायत सचिवों का शान्ति पूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

गैडास बुजुर्ग,बलरामपुर।ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जनपद बलरामपुर के आहवान पर विकास खण्ड -गैंडास बुजुर्ग के समस्त सचिव द्वारा आनलाइन उपस्थिति (एफ आर एस) एवं सचिवो से लिए जा रहे ”गैर विभागीय कार्यों” के विरोध में शान्ति पूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन दिनांक -01दिसंबर 2025से 04दिसंबर 2025 तक कालीपट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया जाएगा , दिनांक 05 दिसम्बर 2025को धरना कार्यक्रम एवं जनपद के सभी शासकीय व्हाट्सअप ग्रुपो से सभी सचिव लेफ्ट हो जाएंगे। तथा दिनांक 10 दिसम्बर 2025 से सभी सचिव अपने निजी वाहन का प्रयोग बंद कर देंगे ,व 15 दिसम्बर 2025 को सभी सचिव अपने डोंगल को ब्लाक पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के पास जमा कर देंगे।उक्त सत्याग्रह आन्दोलन आज दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से ब्लाक पर शुरू हो गया है, सत्याग्रह आन्दोलन में अमरनाथ राय जिला अध्यक्ष समन्वय समिति, मनोज कुमार वर्मा जिला महामंत्री, नवीन कुमार मिश्र, प्रभाकर मौर्य,अजय कुमार विमल, अनूप कुमार, अनिल कुमार पटेल, अखंड प्रताप मिश्र, रजत यादव, महेन्द्र पटेल, राजेन्द्र प्रसाद यादव आदि ग्राम पंचायत सचिवों ने शामिल होकर आन्दोलन में भाग लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.