एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर।सी लीड्स (स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा नेतृत्व) परियोजना के अंतर्गत किशोरियों का एनीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।आज जनपद बलरामपुर के आकांक्षी विकास खंड श्रीदत्तगंज में आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन एवं आरोह फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित सी लीड्स परियोजना के अंतर्गत कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरदौरी मैं एनीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास चंद सिंह, सभी शिक्षक गण,आरोह फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक इरफान,रामरूप यादव और डॉ. आबिद अहमद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों में एनीमिया की स्थिति का आकलन करना, उन्हें स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करना तथा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रशासन और आयोजन टीम द्वारा छात्राओं के पंजीकरण से की गई। इसके पश्चात स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी उपस्थित किशोरियों का वजन,ऊँचाई मापा गया तथा प्रत्येक छात्रा का व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड तैयार किया गया, ताकि आगे उनकी स्वास्थ्य प्रगति की निगरानी की जा सके।इसके उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हीमोग्लोबिन जाँच (एनीमिया टेस्ट) किया गया, जिसमें सभी स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन किया गया। जिन छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित मानक से कम पाया गया, उन्हें चिन्हित कर आगे की देखभाल हेतु आवश्यक चिकित्सीय सलाह प्रदान की गई।स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉ. आबिद द्वारा किशोरियों के लिए एक विस्तृत काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने एनीमिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियाँ, दालें, गुड़, चना, मूंगफली, अंडा एवं अन्य आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के नियमित सेवन पर जोर दिया।और सरकार द्वारा उपलब्ध IFA (आयरन फोलिक एसिड) टैबलेट्स का वितरण करके और नियमित सेवन एवं इसके लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की गई।आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 122 छात्राओं की एनीमिया स्क्रीनिंग की गई।विद्यालय प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन और आरोह फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए।