Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं डीएम ने दिव्यांग बच्चों से मिलकर किया उनका उत्साहवर्धन

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

दिव्यांग बच्चों में प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम , विधायक तुलसीपुर एवं डीएम ने किया सराहना एवं उत्साहवर्धन

बलरामपुर।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर गिफ्टेबल फाउंडेशन द्वारा तहसील बलरामपुर में धुसाह संचालित समावेशी शिक्षा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, समूहगान एवं प्रेरक गतिविधियों सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों के उत्साह, कौशल एवं आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति देखकर सभी अतिथि एवं उपस्थित जनमानस अभिभूत हुए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और समान अवसर एवं उपयुक्त वातावरण प्रदान कर उनकी क्षमताओं को निखारा जा सकता है। जिला प्रशासन ऐसे बच्चों के अधिकारों एवं सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।इस दौरान सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.