Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बीपी एवं हृदय रोगी ठंड से बचें:_डॉ पंकज श्रीवास्तव

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।दिल को दर्द दे सकती हैं आपकी ये आदतें, नहीं बरती सावधानी तो बन जाएंगे दिल के मरीज दिल का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। यह बातें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर बलरामपुर में दिल से दिल तक एक जागरूकता शिविर लगाकर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा पंकज श्रीवास्तव ने कही हिंद हार्ट इंस्टीट्यूट (हिंद हॉस्पिटल )एवं रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में एक नि:शुल्क हृदय जांच शिविर अल रहमान हॉस्पिटल सिविल लाइंस बलरामपुर में लगा कर 70 मरीजों को ईसीजी,ब्लड शुगर, बीपी के साथ नि:शुल्क परामर्श दिया गया। मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के प्रचार्य डॉ राजेश चतुर्वेदी ने कैम्प का उद्घाटन करते हुए डॉ पंकज श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक छोटे से शहर में आकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करना यह एक सराहनीय कार्य है। डॉ राजेश चतुर्वेदी ने आगे कहा कि सीने में तेज दर्द, बिना कारण पसीना आना, जबड़े, गर्दन और पीठ में दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण हैं। हिंद हॉस्पिटल से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ठंड का असर हार्ट और ब्लड वेसल्स पर होता है। ठंड की वजह से खून गाढ़ा हो जाता है। कई बार ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं और हार्ट में ब्लड पंप ना होने और आक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाने की वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जो लोग हार्ट डिसीज के मरीज हैं, उन्हें सर्दियों में थोड़ी ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के एमडी मेडिसिन डॉ सिद्धार्थ तिवारी ने डायबिटीज और दिल की बीमारी एव हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव और उपचार के तरीकों के बारे में नि:शुल्क परामर्श दिया। रोटरी क्लब के चार्टेड असिस्टेंट गवर्नर डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हृदय रोगों के प्रति लोगों को जागरूकता का अभाव है अगर सही समय पर व्यक्ति का प्रारंभिक उपचार हो जाए तो बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है ईएनटी सर्जन डॉ अब्दुल कय्यूम ने कहा कि हमारे देश में मधुमेह वह हृदय रोगों की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है या बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है इसलिए ऐसे नि:शुल्क कैंप लगाकर लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को पर भी लोगों को ध्यान रखना होगा समय समय पर ऐसे ही कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा ।
इस कार्यक्रम में डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ राजेश चतुर्वेदी डॉ सिद्धार्थ तिवारी और डॉ राहुल वर्मा को रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारीयो ने पुष्पकुछ अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस निशुल्क कैंप को सफल बनाने में हिंद हॉस्पिटल से टेक्नीशियन राघवेंद्र ,मुदित, रवि, रो. डॉ सतीश सिंह सचिव रो डॉ मो. सालिम कोषाध्यक्ष रो डॉ सौरभ सिंह रोट, डॉ अफजाल अहमद , रोट. डॉ रेनू चन्द्रा, रोटे डॉ आतिफ रहमान रोटे संजय शर्मा रोट, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रोटे सुभाष चन्द्र पाण्डेय ,डॉ शमशाद वारसी
डॉ कौशल शुक्ला ने कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.