Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चोरों ने सराफा व्यवसाई के दुकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवर व नगदी पर किया हाथ साफ

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

गैंडास बुजुर्ग, बलरामपुर।उतरौला तहसील क्षेत्र के गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में पल्टनडीह में चोरों ने सराफा व्यवसाई की दुकान के शटर का ताला तोड़कर एक किलो आठ सौ ग्राम चांदी के जेवर व बत्तीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित आलोक सोनी पुत्र पुजारी लाल ने बताया कि छह दिसंबर की शाम लगभग छह बजे अपनी दुकान बंद कर उतरौला स्थित अपने घर चला आया था। रात में किसी समय चोरों ने शटर के दोनों ताले तोड़ कर दुकान में घुसकर गोदरेज आलमारी में रखे जेवर, पुरानी चांदी व नकदी पर हाथ फेर दिया। सात दिसंबर को सुबह आसपास के लोगों की सूचना के बाद मामले की जानकारी हो पाई। मामले की सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर जांच की। बताया कि चोरों ने जेवरों के खाली डिब्बे दुकान के पीछे सुनसान जगह पर फेंक दिया था। मौके पर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर फिंगर प्रिंट्स समेत अन्य साक्ष्य जुटाए। पीड़ित ने बताया कि लगभग दो लाख रुपयों की चोरी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसी रात चोरों ने उसी बाजार में शराब की दुकान समेत चार जगहों पर चोरी का असफल प्रयास किया था। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.