पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा साइबर अपराध से संबंधित घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी, थाना कोतवाली देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।दिनांक 09.12.2025 को थाना कोतवाली देहात पर आगंतुकों एवं गवाहों की उपस्थिति में पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन में धोखाधड़ी हेतु साइबर फ्रॉड से संबंधित ऐप डाउनलोड कर आमजन से ठगी करने वाले दो अभियुक्तगण अवधेश शुक्ला पुत्र लल्लन प्रसाद शुक्ला, निवासी बरगदही, पोस्ट बसनेरा, थाना पयागपुर, जनपद बहराइच,बीरेन्द्र तिवारी उर्फ बाबू पुत्र रामबचन तिवारी, निवासी ग्राम मनेरा रानीपुर, पोस्ट धौरी, थाना पयागपुर, जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधड़ी द्वारा प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक सामान की 22 किस्मों में कुल 781 आइटम, जो एक गत्ते के बॉक्स में रखे हुए थे, बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की मारुति वैगनआर कार, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी, भी बरामद की गई।जामा–तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन,दो एटीएम कार्ड, ₹400/- नकद बरामद किए गए।सभी बरामद वस्तुओं को नियमानुसार सील कर सुरक्षित अभिरक्षा में थाना मालखाना में जमा किया गया है।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 450/25, धारा 318(4)/316(2)/338/336(3) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित है।