नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई बैठक
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)। नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को नगर पालिका सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने की। बैठक में क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह तथा नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता सहित व्यापारी, दुकानदार और सभासद मौजूद रहे।बैठक में मुख्य बाजार, फक्कड़ दास चौराहा, बस स्टैंड सड़क व अन्य प्रमुख मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण को नगर में जाम की सबसे बड़ी वजह बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में असुविधा होती है और आपातकालीन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ता है।अधिकारियों ने नगर क्षेत्र के दुकानदारों से पांच दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की। इस दौरान विकास गुप्ता, मनोज सिंह, अमरचंद, अंकुर गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दीपक गुप्ता समेत व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि “निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।” जबकि उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि “किसी का अनावश्यक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, प्रशासन पहले संवाद और समझाइश से काम करेगा लेकिन शहर को जाममुक्त कराना सभी की जिम्मेदारी है।”बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वयं अतिक्रमण हटाने वालों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, निर्धारित समय के बाद प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएगा। अगले सप्ताह से अभियान शुरू होने की संभावना है।