Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया का निरीक्षण

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

आशा बहुओं के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम ने की बैठक, ग्रामस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने आज विकास खंड बलरामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड एवं ओपीडी का भ्रमण कर साफ-सफाई, रोगियों की संख्या, चिकित्सकीय सुविधा तथा उपचार प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने औषधि वितरण कक्ष में जाकर दवा स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि समस्त आवश्यक दवाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें तथा मरीजों को दवाओं के वितरण में किसी प्रकार की कोई कमी न आए। उन्होंने टीकाकरण कक्ष और कोल्ड चेन रूम का भी निरीक्षण कर टीकों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था, तापमान नियंत्रण और रिकॉर्ड मेनटेनेंस की स्थिति की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित मरीजों से सीधे बातचीत की ।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा सभी को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हों।आशा बहुओं के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की बैठक, ग्रामस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर।निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कार्यरत आशा बहुओं के साथ बैठक की और ग्रामस्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे प्रमुख स्तंभ एवं महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।डीएम ने आशा बहुओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके बिना ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावी रूप से संचालित नहीं हो सकतीं। उन्होंने आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाए जाने के निर्देश दिए तथा उनके कार्यों को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आशा बहु गांवों में नियमित भ्रमण करें, टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करें और किसी भी समस्या की सूचना समय से स्वास्थ्य विभाग को दें।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, संबंधित एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.