Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला में कंटेंट क्रिएटर्स का जमावड़ा, उतरौला के उभरते कलाकार मिस्टर राजा बाबू को मिली बधाइयाँ

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)।उतरौला के सोनालिका पैलेस में सोशल मीडिया पर सक्रिय कंटेंट क्रिएटर्स का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला, जहां क्षेत्र के दर्जनों कलाकार एक ही मंच पर इकट्ठा हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और सफल क्रिएटर्स के अनुभवों को साझा करना था। इस मौके पर सभी कंटेंट क्रिएटर्स ने मिस्टर राजा बाबू को सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।राजा बाबू ने मंच से अपने संघर्षपूर्ण सफर को साझा करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर पहचान बनाने के लिए निरंतर मेहनत, धैर्य और सकारात्मक सोच बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों से निकलकर बड़ा मुकाम पाना आसान नहीं होता, लेकिन लगन हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।कार्यक्रम में कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में खास पहचान बना चुके जाहिद जादरान ने नए क्रिएटर्स को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर सफलता गुणवत्ता,निरंतरता और दर्शकों से जुड़ाव पर निर्भर करती है। उनके अनुभवों ने युवा क्रिएटर्स में खास उत्साह भर दिया।मंच संचालन नसीरुद्दीन सैफी ने संभाला, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को रोचक और अनुशासित तरीके से आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में लकिया की अम्मी, बेहतर समझो टीम से सुहैल, राज रंगदार, फैज मलिक, आदिल मलिक, अभि सोनी, एक्टर मुजकेश, रोहन वर्मा, दिलशु स्टार बॉय, कौशल, मुस्कान भाभी, तबरेज बौंसर, साइलेंट मजनूवा, एलेक्स समर, आबिद कुरैशी, काज़ी सलमान, अरबाज़ शेख, सलमान शाहा, सबान शेख और अशफाक शेख सहित कई क्रिएटर्स ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागियों ने स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही, ताकि उभरती प्रतिभाओं को सही मंच मिलता रहे। कार्यक्रम ने युवाओं में एक नई ऊर्जा पैदा की और डिजिटल क्रिएशन की दुनिया में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.