स्टाम्प शुल्क की सही वसूली हेतु डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।स्टाम्प शुल्क की निर्धारित दरों पर वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने तहसील बलरामपुर सदर के धर्मपुर में स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विक्रय विलेखों से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर स्टाम्प शुल्क के सही निर्धारण एवं समय से जमा कराए जाने की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए तथा स्टाम्प शुल्क का निर्धारण शासन के प्रावधानों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टाम्प एवं पंजीकरण से जुड़े सभी कार्य नियमानुसार, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से किए जाएं, जिससे राजस्व प्राप्ति सुदृढ़ हो।इस दौरान एआईजी स्टाम्प व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।