पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0234/25 धारा 137(2)/ 87/ 64(2)M BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त विकास उर्फ आदर्श शुक्ला पुत्र राकेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम पड़री शंकर चन्द्रावतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।दिनांक 27.11.2025 को वादी द्वारा थाना रेहरा बाजार पर लिखित तहरीर दी गई कि प्रार्थी की नाबालिक पौत्री को अभियुक्त बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसके आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 0234/25 धारा 137(2)बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में टीम गठित कर दिनांक 19.12.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपृहता की बरामदगी करते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त विकास उर्फ आदर्श शुक्ला पुत्र राकेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम पड़री शंकर चन्द्रावतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर अपृहता के वयान व अन्य साक्ष्य के अवलोकन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 87/64(2)M BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।