Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने गुम मोबाइल फोन को किया बरामद

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।दिनांक 20.12.2025 को थाना कोतवाली देहात पर आवेदक सुदीप श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय हिम्मत बहादुर श्रीवास्तव निवासी 366 माया होटल रोड, पहलवारा थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर जो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना पत्र में उन्होंने अवगत कराया कि उनका Apple iPhone 14 Pro Max मोबाइल फोन ग्राम बेलवा में आवागमन के दौरान कहीं गिरकर गुम हो गया है।प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी थाना कोतवाली देहात के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात की साइबर टीम द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। साइबर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अनुप कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अभय मौर्या एवं कांस्टेबल संदीप निषाद द्वारा महिला मुख्य आरक्षी रीमा वर्मा एवं महिला मुख्य आरक्षी शीलम वर्मा के सहयोग से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए सतत एवं अथक प्रयास किए गए। टीम के कुशल एवं प्रभावी प्रयासों के परिणामस्वरूप 12 घंटे के भीतर गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर बरामद कर लिया गया तथा सुरक्षित रूप से आवेदक को सुपुर्द किया गया।अपना खोया हुआ मोबाइल फोन सुरक्षित वापस प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा पुलिस टीम की त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.