एचआरए इंटर कॉलेज उतरैला में मैथ्यू एंड आर्ट ओलंपियाड का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर) सोमवार को एचआरए इंटर कॉलेज उतरैला में शिक्षक महताब की देखरेख में ‘मैथ्स एंड आर्ट ओलंपियाड’ का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 3 से कक्षा 10 के लगभग 1150 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्र एवं छात्राओं ने गणित के प्रश्नों को हल किया एवं कला में दिया गया विषय ‘प्राकृतिक परिदृश्य’ में बड़ा ही मोहक चित्रण किया। प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव ने परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखी। प्रबंधक अंसार अहमद खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता गत दो वर्षों से संचालित की जा रही है। जिसमे सभी छात्र बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग करते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि बच्चों में गणित के प्रति रूचि और बढ़े। तथा कला प्रतियोगिता की उत्साह से उनमे कलात्मक भावना उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।