घने कुहरे व कड़ाके की ठंड के बीच रात्रि में भटक रहे लगभग 02 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को पुलिस द्वारा सकुशल परिजनों से मिलाया गया
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक -23.12.2025 को डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 02 वर्षीय एक बच्चा घने कुहरे व ठंड के बीच अपने घर का रास्ता भटक गया है तथा सड़क पर अकेला घूम रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली देहात की पीआरवी-5037 पर तैनात कांटेबल रोहित मिश्रा एवं हेड़ गाड़ी चालक राधारमण वर्मा तत्काल मौके पर पहुँचे तथा बच्चे को सुरक्षित रूप से थाना कोतवाली देहात लाया गया।बच्चा अत्यंत कम उम्र का होने के कारण अपने माता-पिता का नाम एवं पता बताने में असमर्थ था। बच्चे को महिला हेल्प डेस्क पर महिला हेड़ कास्टेबल रीना की देखरेख में रखा गया तथा ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था की गई।परिजनों की तलाश हेतु मिशन शक्ति टीम के उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र चौधरी एवं महिला कांस्टेबल आरती सिंह द्वारा अथक प्रयास किए गए तथा चाइल्ड हेल्पलाइन को भी सूचित किया गया। खोजबीन के उपरान्त ज्ञात हुआ कि बच्चा ग्राम सेखुईकला, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर का निवासी है।समस्त आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरान्त बच्चे को सकुशल उसके पिता दद्दू विश्वकर्मा एवं माता उर्मिला के सुपुर्द कर दिया गया।परिजनों द्वारा पुलिस की तत्परता व मानवीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।