कलयुगी मां ने साजिदा हॉस्पिटल उतरौला में नवजात बच्ची को छोड़कर हुई फरार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला।दिनांक 22/12/2025 को समय लगभग 19:00 बजे जरिये दूरभाष के माध्यम से साजिदा हॉस्पिटल उतरौला द्वारा थाना कोतवाली उतरौला को सूचना प्राप्त हुई कि एक नवजात बच्ची को किसी अज्ञात महिला द्वारा अस्पताल में छोड़ दिया गया है। सूचना प्राप्त होते ही मिशन शक्ति नोडल प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली उतरौला की एंटी रोमियो टीम हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल मेवालाल, कास्टेबल शिवाकांत वर्मा, महिला आरक्षी साक्षी राज, महिला आरक्षी सुषमा सिंह, महिला आरक्षी नीतू तत्काल मौके पर पहुँची तथा नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लिया गया।बच्ची के परिजनों की तलाश की गई, किंतु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। तत्पश्चात 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्ची को MIK महिला हॉस्पिटल बलरामपुर ले जाने के निर्देश दिए गए। एंटी रोमियो टीम महिला आरक्षी साक्षी राज, महिला आरक्षी सुषमा सिंह, कास्टेबल शिवाकांत वर्मा, कास्टेबल शशिकांत यादव द्वारा नवजात बच्ची को सकुशल MIK महिला हॉस्पिटल के SICU में भर्ती कराकर चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्यों वंदना कश्यप एवं हरीश गौतम के सुपुर्द किया गया।बच्ची वर्तमान में MIK महिला हॉस्पिटल के SICU में पूर्णतः सुरक्षित एवं संरक्षित है।