उपजिलाधिकारी ने ठंड के मौसम में एक दिव्यांग आदर्श नाथ को प्रदान किया कम्बल
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला( बलरामपुर) उतरौला तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने ठंड के मौसम में एक दिव्यांग, आदर्श नाथ, को कंबल प्रदान किया।इस अवसर पर SDM अभय सिंह ने कहा कि दिव्यांगों को अपने हौसले बुलंद रखने चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे वे जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं।उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही पेंशन योजना और आवास योजना जैसी सभी सुविधाएं दिव्यांगों तक पहुंचें।इस दौरान बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, लेखपाल विद्या दत्त और रजिस्ट्रार भी मौजूद रहे। कंबल पाकर दिव्यांग आदर्श नाथ ने खुशी व्यक्त की और सभी का धन्यवाद किया।