6 वर्षीय बालक के साथ अनैतिक दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बालक के विरोध करने पर आरोपी ने सिर पर ईंट से किया प्रहार, हुई मृत्यु
गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर।दिनांक 23.12.2025 को वादी मो0 इस्लाम पुत्र इमामुद्दीन निवासी इटईरामपुर खास गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर एक अदद प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी अमन पुत्र जमील(उम्र करीब 18 वर्ष) निवासी भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिध्दार्थ नगर (हाल पता) निवासी इटाईरामपुर खास थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर द्वारा मेरे 06 वर्षीय पोते को बहला फुसलाकर गाँव के खंडहर (प्रा0 स्वास्थ केंद्र) में ले जाकर उसके साथ अनैतिक दुराचार किया व विरोध करने पर उसके सिर पर ईंट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्य हो गई,जिस सबंधं में थाना पर मु0अ0सं0 119/25 धारा 65(2),103(2) बीएनएस व 5L,5I व 6 पॉक्सों एक्ट पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र थाना गैण्डास बुजुर्ग के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2025 को थाना गैड़ास बुजुर्ग पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/25 धारा 65(2),103(2) बीएनएस व 5L,5I व 6 पॉक्सों एक्ट से संबंधित अभियुक्त अमन पुत्र जमील निवासी भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिध्दार्थ नगर हाल पता निवासी इटाईरामपुर खास थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को इटईरामपुर बरईडीह पुलिया के पास से घटना में नामित अभियुक्त निवासी ग्राम भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त अमन पुत्र जमील निवासी ग्राम भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता ग्राम इटईरामपुर खास थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ने पूछताछ में बताया कि मै गलत काम करने के उद्देश से मृतक(पीड़ित लड़के) को बहला फुसलाकर गाँव खंडहर (प्रा0 स्वास्थ केंद्र) में ले गया,उसके साथ अनैतिक दुराचार किया व विरोध करने पर उसके सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया फिर मैं वहाँ से भाग गया।