Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डीएम की अध्यक्षता में रेड क्रॉस की बैठक संपन्न

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

जनपद में मानवीय सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर हुआ मंथन

बलरामपुर।जनपद स्तर पर रेड क्रॉस सोसायटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रेड क्रॉस की भूमिका को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावशाली बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी जनपद में स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाए, ताकि जरूरतमंदों तक समयबद्ध सहायता सुनिश्चित की जा सके।स्वास्थ्य मेगा कैंप लगाएगी रेड क्रॉस।बैठक में निर्णय लिया गया कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आगामी दिनों में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों तथा वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन कैंपों के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ परामर्श, दवाओं का वितरण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।टीबी मरीजों एवं कुपोषित बच्चों को मिलेगा रेड क्रॉस का संरक्षण।रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार एवं पोषण सहयोग में सहभागिता की जाएगी।प्रोजेक्ट संवर्धन के अंतर्गत चिन्हित सैम (SAM) एवं मैम (MAM) श्रेणी के कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके पोषण, स्वास्थ्य एवं देखभाल में सहयोग किया जाएगा।जिलाधिकारी का संदेश जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं प्रशासन और समाज के बीच सेतु का कार्य करती हैं। इनके माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त कदम है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, रेड क्रॉस के पदाधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.