बिना परमिट ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी बरामद
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
195 बोटा सागौन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीदत्तगंज,बलरामपुर। थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना वैध परमिट ले जाई जा रही 195 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अविरल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सागौन की लकड़ी लादकर ले जाते हुए पकड़ा।पुलिस द्वारा जब लकड़ी के संबंध में ट्रांजिट परमिट व अन्य वैध कागजात मांगे गए तो आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाना श्रीदत्तगंज पर मु0अ0सं0 146/2025 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम एवं 3/28 भारतीय वन उत्पाद पारगमन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने 195 बोटा सागौन की लकड़ी तथा दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।